Account Number se bank balance kaise check karein?

. 2 min read
Account Number se bank balance kaise check karein?

आजकल के बदलते हुए इस दौर में लोगों की लाइफ भी बहुत तेजी से बदलती जा रही है। लोगों के पास समय की काफी कमी हो गई है। इन सबको देखते हुए अनेक प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ बैंक अकाउंट की सुविधा में अनेक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। पहले आमतौर पर लोग अपना Bank Balance चेक करवाने बैंक जाते थे, जिसमें काफी समय लगता था। भीड़ और व्यस्थ ज़िंदगी होने से यह काम आजकल लोगों के लिए काफ़ी मुश्किल हो गया है।

लोगों की इस भागदौड़ वाली लाइफ को देखते हुए सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को एक नई सुविधा दी है। जिससे बिना समय बर्बाद किए आप घर बैठे अपने अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस (Bank Balance) चेक कर सकते हैं।

Account Number se bank balance kaise check karein | अकाउंट नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें :

अकाउंट नंबर से Net Banking द्वारा आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आजकल तो Mobile या Laptop के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने Accounts की डीटेल्स निकाल सकता है।

SBI Bank देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। इस बैंक के साथ अन्य सभी बैंकों ने लोगों को अधिक सुविधा प्राप्त करवाने के लिए Bank Balance चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर तथा यूएसएसडी (USSD) कोड जारी किए हैं। इसका इस्तेमाल करके आप घर पर ही मोबाइल या लैपटॉप द्वारा Bank Balance चेक कर सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोगों का काम Online हो गया है। इसे देखते हुए सभी बैंकों ने नेट बैंकिंग की Facility प्रोवाइड की है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको User Name और Password मिलेंगे, जिनका यूज़ करके आप किसी भी व्यक्ति को घर बैठे पेमेंट कर सकते हैं। यानी Online Payment कर अपना कीमती समय बचा सकते हैं।

Accounts द्वारा बैलेंस जानने के लिए आप अलग-अलग तरीकों से अलग-अलग टोल फ्री नंबर से Balance Check कर सकते हैं। नीचे दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना बैलेंस चेक करना सीख जाएंगे। तो आइए आगे जानते हैं बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका।

Bank balance check karne ka tarika | बैलेंस चेक करने का तरीका :

नीचे हम आपको अलग-अलग बैंक के बैलेंस चेक करने की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं -

(1) HDFC Bank -

एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके Balance Check कर सकते हैं -

  • 180027 3333 पर कॉल करने पर आप अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं।
  • अगर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस नंबर 1800 1802 703 355 पर कॉल करें।
  • अगर आप चेक बुक प्राप्त करना चाहते हैं तो 1800 270 3366 पर कॉल करें।
  • अकाउंट स्टेटमेंट जानने के लिए आप कस्टमर नंबर 18002 70237 पर कॉल करें।
  • 1800 270 3344 पर कॉल करके आप Mobile Banking के लिए Apply कर सकते हैं।

(2) SBI Bank -

SBI बैंक से Balance Check करने के लिए आप इस बैंक के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके बहुत ही आसानी से अपना Balance जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Balance जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करनी होगी। ऐसा करने से आपको आपका बैलेंस आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर बताया जाएगा।
  • 9223 766 666 पर कॉल करके आप अपना Mini Statment भी जान सकते हैं।
  • अगर आप और भी ज्यादा अपने Account के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो SBI Quick App डाउनलोड करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।
  • SBI Quick App में Registration के लिए आपको 09223488888 नंबर पर Massage करना होगा। आपको इस मैसेज में अपना अकाउंट नंबर Send करना होगा। इसके बाद आपको एक Confirmation Massage मिलेगा। और फिर आप अपने बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
  • SBI Quick App की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह बिना Internet के भी चलता है।

(3) ICICI Bank -

ICICI बैंक बहुत तेजी से अपनी पहचान बनाता हुआ एक बहुत ही अच्छा बैंक है। और इसकी बहुत सारी सेवाएँ उपलब्ध हैं। इस बैंक में अपना Balance Check करने के लिए आप नीचे बताए हुए तरीकों को Follow कर सकते हैं -

  • अपना Account Balance जानने के लिए आप 95946 12612 पर मिस कॉल देकर आसानी के साथ अपना Balance जान सकते हैं।
  • और अगर आप अपने Balance की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं। तो "IBAL" लिख कर 9215676766 इस नंबर पर मैसेज करके अपने अकाउंट्स की Full Details पता कर सकते हैं।

(4) PNB Bank -

यह एक Goverment बैंक है। इस बैंक में भी आप हर तरह की सेवाएं आसानी से उठा सकते हैं। PNB Bank से Accounts की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें -

  • सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर इस बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए। तभी आप उस मोबाइल नंबर से अपनी Account Details जान सकते हैं।
  • 1800 180 2223 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर आप अपना Account Balance जान सकते हैं।

• इसके अलावा आप 012023 03090 पर भी कॉल करके या मिस कॉल देकर Balance पता कर सकते हैं।

(5) Bank of India -

बैंक ऑफ़ इंडिया में बैलेंस जानने के लिए आप नीचे लिखे हुए नंबर पर कॉल कर सकते हैं -

  • बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09015135135 इस नंबर पर कॉल करें और अपने Accounts का Balance चेक करें।

(6) Axix Bank -

एक्सिस बैंक से अपनी Accounts Details जानने के लिए बहुत से नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं। Accounts Details जानने के लिए कुछ नंबर इस तरह से हैं -

  • सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड करें।
  • आप 1800 4195 5959 इस नंबर पर मिस कॉल दें और अपनी Accounts details जानें।
  • अपना Mini Statment जानना चाहते हैं तो आप 1800 419 6969 पर कॉल करें। और अपना मिनी स्टेटमेंट जानें।
  • इस बैंक से आपको मोबाइल रिचार्ज की भी सहूलियत दी गई है। 0804833 6262 पर कॉल करके आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं।

(7) IDBI Bank -

इस बैंक से आप अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप नीचे लिखे हुए नंबर पर कॉल करके अपना Balance Check कर सकते हैं।

  • 18008 431122 इस नंबर पर अपना बैलेंस जानने के लिए आप मिस कॉल देकर अपनी Balance Details जान सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी चाहते हैं तो 1800 8431133 पर कॉल करें।

(8) OBC Bank -

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर इस बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा।
  • 9180 67205 767 इस नंबर पर आपको मिस कॉल देनी होगी। उसके बाद आपका Account Balance आप आसानी से देख सकते हैं।
  • अगर आप अपने अकाउंट से सम्बन्धित कुछ और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो 1800 180 1235 पर कॉल करके बैंक के अधिकारी से बात कर सकते हैं और पूरी जानकारी ले सकते हैं।

(9) UCO Bank -

UCO बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नीचे लिखे हुए नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपके मोबाइल नंबर का यूसीओ (UCO) बैंक में रजिस्टर्ड होना बहुत ज़रूरी है।
  • इस नंबर 0927 879 2787 पर कॉल करने पर आपको आपके Accounts Details के बारे में पता चल जाएगा।
  • इस के अलावा आप 1800 2740 123 नम्बर पर संपर्क करके अपने Accounts balance के बारे में पता कर सकते हैं।

(10) Indian Bank -

इंडियन बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आप नीचे लिखे गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं -

  • सबसे पहल अपकोे आपका मोबाइल नंबर Indian bank में रजिस्टर्ड कराना होगा।
  • उसके बाद 09289592895 पर कॉल करने पर आपको आपके अकाउंट की Details बताई जाएगी।

यह तो आप अच्छे से समझ गए होंगे कि आप किस तरह से आसानी के साथ घर बैठे अपने Accounts Details के बारे में जान सकते हैं। घर बैठे Balance जानने के बहुत से फायदे हैं। तो आइए जानते हैं घर पर बैलेंस चेक करने के क्या फायदे हैं।

(1) घर पर बैलेंस चेक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप जितनी बार चाहें उतनी बार अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं, जो बैंक जाकर मुमकिन नहीं है।

(2) Covid-19 जैसे बढ़ते संक्रमण में आप बैंक ना जाकर घर बैठे Balance Check करके कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते हैं।

(3) आपको लम्बी कतारों में भी नहीं लगना पड़ता और आप लोगों के धक्के और भीड़ से भी बच जाते हैं।

(4) आपके कीमती समय की भी बचत होती है। और आप बैंक जाने की झंझट स भीे बच जाते हैं।

(5) बिना पासबुक प्रिंट किए आप मिनी स्टेटमेंट से घर बैठे अपने अकाउंट की पूरी Details निकाल सकते हैं।

(6) घर बैठे बैंक बैलेंस चेक करने का एक फ़ायदा यह भी है कि आप पासबुक प्रिंट करवाने की झंझट से बच जाते हैं।

(7) बैंक बंद होने के बावजूद आप घर बैठे जब चाहेचाहें तब अपनी Accounts Details बहुत ही आसानी से निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े :

1) यहाँ पढ़ें फ़ास्टटैग को ऑनलाइन रीचार्ज कैसे करें हिंदी में
2) घर बैठे पी.एफ बैलेन्स कैसे चेक करें?
3) कैसे कर सकते हैं Tiffin service business की शुरुआत?
4) जानिए Amazon par business shuru करने की सही प्रक्रिया क्या है?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!