हाईटेक जमाने में भी आजकल कई जगह ATM मशीन की कमी है जिसके चलते लोगों को अपने ही अकाउंट से पैसे निकालने में असुविधा होती है। यह दिक़्क़त अधिकतर क़स्बे और गाँव में देखने को मिलती है हालाँकि कहीं कहीं पर शहरों में भी ATM मशीन की कमी का सामना करना पड़ता है। लोगों को कई कई दूर तक जाना पड़ता है या फिर घंटों बैंक की लाइन में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में ATM मशीन बेहद अच्छा ऑप्शन है। यदि आपके पास भी ख़ाली पड़ी ज़मीन है या दुकान है और आप किराए पर देने की सोच रहे हैं तो आप अपनी ज़मीन या दुकान ATM लगाने वाली कम्पनी को किराए पर दे सकते हैं। हर Transaction पर आप कमाई कर सकते हैं। वो भी बिना किसी मेहनत के।
अगर आप भी ATM मशीन लगवाना चाहते हैं तो जानें कि ATM मशीन कैसे लगवाएँ व ATM मशीन लगवाने के नियम :
- ATM मशीन लगवाने के लिए सबसे पहले आपके पास 50 से 100 स्क्वायर फीट की जगह की आवश्यकता पड़ेगी।
- ATM मशीन लगवाने के लिए ग्राउंड फ़्लोर व गुड विजिबिलिटी वाली जगह हो।
- आप जिस जगह ATM मशीन लगवाना चाहते हैं उसकी दीवारें व छत मज़बूत होनी चाहिए।
- 24 x 7 बिजली आने की व्यवस्था होनी चाहिए।
- लोकेशन सही होनी चाहिए जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को ATM मशीन के बारे में पता हो और वो इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक कर सकें।
- ATM मशीन लगवाने के लिए ATM मशीन लगवाने वाली कंपनी से सम्पर्क करें।
- आप जिस बैंक का ATM मशीन लगवाने की सोच रहे हैं, तो 100 मीटर के दायरे में उस बैंक की कोई और ATM मशीन ना हो।
- ATM की सिक्योरिटी की ज़िम्मेदारी दुकान या ज़मीन मालिक की होती है इसलिए पहले से आप सतर्क रहें।
- आप किस तरह का ATM लगवाना चाहते हैं पहले यह सुनिश्चित कर लें। यानी कि: सामान्य ATM, वाइट लेबल ATM, POS मिनी ATM ।
- आप जहां ATM लगवाना चाहते हैं वहाँ V-सेट लगाने के लिए कंक्रीट से बनी फलेट रूफ़ हो।
- V-सेट लगवाने के लिए अथॉरिटी का NO Objection Certificate होना अनिवार्य है।
- 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन हो।
- ATM लगाने वाली जगह पर साइनेज स्पेस भी हो।
ATM मशीन कैसी लगवाई जाती है?
भारत में ATM मशीन लगाने वाली कई कंपनियाँ हैं, जैसे कि -
टाटा इंडिकैश एटीएम (TATA Indicash ATM) - टाटा कंपनी का प्रोडक्ट है Indicash, जिसको भी ATM लगवाना होता है वो इनकी साइट पर जाकर आवेदन करता है। Indicash कंपनी उस आवेदन पर एक्शन में आकर ATM लगवाती है। यदि आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इनकी वेबसाइट पर यहाँ जाकर देख सकते हैं.
मुथूट एटीएम (Muthoot ATM) - गाँव, शहर, अर्ध-शहर, क़स्बा आदि जगहों पर लोगों को अच्छी सुविधा पहुँचाना व जगह जगह अपनी पहुँच बढ़ाना ही इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य है। यदि आप इस कम्पनी से ATM लगवाना चाहते हैं तो इनसे सम्पर्क करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएँ। यहाँ से आप और भी अधिक जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं।
इंडिया 1 एटीएम (India 1 ATM) - BTI Payments Private Limited कंपनी India 1 ATM को भारत जगह जगह पर लगवा रही है। ATM मशीन लगवाने व उससे जुड़े नियम जानने के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं : 080-43574400 पर। साथ ही आप इनकी इस वेबसाइट पर भी जाकर डिटेल्स ले सकते हैं।
ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें?
- ATM लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स व दुकान या ज़मीन की जानकारी भेजनी होगी।
- दुकान या ज़मीन की साफ़-सुथरी फ़ोटो, साथ में 30 सेकंड का वीडियो भी भेजना होगा।
- यदि आपकी भेजी हुई डिटेल्स व दुकान की जानकारी से कम्पनी संतुष्ट होती है तो आपसे सम्पर्क करेगी।
सीधे बैंक से सम्पर्क कर बैंक का ATM कैसे लगवाएँ?
- आपको आपकी दुकान, ज़मीन की फ़ोटो, वीडियो व दुकान, ज़मीन के दस्तावेज़ सीधे बैंक जाकर जमा करने होंगे।
- साथ ही अपनी डिटेल्स व डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।
- फिर बैंक आपकी बताई गई जानकारी व दस्तावेज़ों की जाँच करेगा साथ ही आपकी लोकेशन का इंस्पेक्शन (Inspection) करके आपको बताएगा कि बैंक आपके यहाँ ATM मशीन लगा सकता है या नहीं।
ATM मशीन लगवाने के लिए लीज एग्रीमेंट (Rental agreement) :
- ATM मशीन लगाने के लिए बैंक दुकान या ज़मीन के मालिक से एक निर्धारित समय के लिए एग्रीमेंट करवाती है। जिससे दुकान या ज़मीन का मालिक समय से पहले ही ATM मशीन हटाने की ना सोचे।
- यदि आप निर्धारित समय को पूरा कर लेते हैं और चाहते हैं कि भविष्य में भी ATM मशीन लगी रहे तो आपका एग्रीमेंट रिन्यू हो जाएगा।
- एग्रीमेंट में सभी बातें बहुत डिटेल्स में लिखी होती हैं।
- एग्रीमेंट करते समय यह अवश्य ध्यान दें जो लिखा है आप उन सभी बातों से सहमत हों। साथ ही यदि कोई भी भ्रम की परिस्थिति हो तो बैंक वालों से सवाल जवाब अवश्य करें।
- एग्रीमेंट करते साय यह आवश्यक ध्यान दें व एक एक डिटेल्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें कि आप एग्रीमेंट बैंक के साथ कर रहे हैं या ब्रोकर के साथ क्योंकी दोनों में काफ़ी अंतर होता है।
- यह आवश्यक नहीं है की ATM मशीन लगवाने के लिए आप किसी ब्रोकर से ही मिलें, बल्कि आप सीधे बैंक से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
ATM लगवाने के लिए निवेश कितना करना होगा?
ATM मशीन लगवाने के लिए किसी विशेष निवेश की ज़रूरत तो नहीं पढ़ती है। परंतु ATM मशीन का मेंटेनेंस, कैश होल्डिंग व होल्डिंग चार्ज आदि के लिए आपको कुछ फ़ीस प्रतिमाह अवश्य देनी होगी। बैंक द्वारा दी जाने वाली ओवरड्राफ़्ट सुविधा का लाभ आप अपने बिज़नेस में उठा सकते हैं। ATM लगवाने वाले लोगों को प्रतिमाह बैंक से एक निश्चित आय बंधी होती है जो हर कोई चाहता है कि उसे एक बंधी हुई इनकम मिलती रहे।
ATM से कितनी कमाई कर सकते हैं?
ATM लगवाकर आप दो तरीक़े से आमदनी कर सकते हैं।
- पहला ATM लगाने वाली कंपनी हर महीने आपको किराया देती है।
- दूसरा जितनी बार Transaction होगा आपको उतनी बार कमीशन मिलेगा।
- आपको बता दें टाटा इंडिकैश एटीएम कंपनी किराया नहीं देती है। बल्कि जितना भी Transaction होता है उसी का कमीशन बंधा होता है।
- मुथूट एटीएम और इंडिया 1 एटीएम दोनों ही कंपनी किराया देती हैं।
- यदि आपके ATM में 100 Transaction होते हैं, तो आप हर महीने 1 लाख तक या इससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं।
- गाँव व छोटे क़स्बों में इन कम्पनियों द्वारा 10,000 से 15,000 हज़ार तक किराया दिया जाता है।
- जबकि शहरों में 25,000 तक किराया बंधा होता है।
आवश्यक सूचना! Caution!
बाज़ार में ATM मशीन लगाने के नाम पर अनेक फ़र्ज़ी कंपनियाँ घूम रही हैं। जो ATM मशीन लगाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ रही हैं। कभी कोई ऑफ़िसर बनकर आपसे पैसों की डिमांड करेगा तो कभी कुछ और बनकर। आपको ऐसे ठगों से सावधान रहना है। आप ATM मशीन के लिए ऑनलाइन इन तीन कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर ही इनसे सीधे सम्पर्क करें और यह सुनिश्चित करें कि आपसे जो सम्पर्क कर रहे हैं वो सही कंपनी के हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें :
मोबाइल टावर लगवाकर घर बैठे करें कमाई
प्लास्टिक वेस्ट मैनज्मेंट क्या है? कैसे सुनिश्चित करें प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल?
इंटरनेट एंड ब्रॉडबैंड सर्विस कैसे शुरू करें?