ई रिक्शा (इलेक्ट्रिक रिक्शा) बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो बेहद कम पूँजी में शुरू हो सकता है, वो भी एक अच्छे मुनाफ़े के साथ।
पेट्रोल डीज़ल के भाव का उतार-चढ़ाव व प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग अब ई रिक्शा की तरफ़ ज़्यादा आकर्षित हो रहे हैं। बड़े बड़े शहरों के साथ साथ अब ई रिक्शा गाँव व क़स्बों में भी काफ़ी चलन में है। ऐसे में अगर आप ई रिक्शा बिज़नेस करना चाहते हैं तो यह काफ़ी अच्छा ऑप्शन होगा एक बिज़नेस के तौर पर।
ई रिक्शा बिज़नेस के लाभ व इस बिज़नेस का भविष्य कैसा होगा:
- ई रिक्शा को कोई भी साधारण परिवार आसानी से ख़रीद सकता है।
- इंजन और गियरबॉक्स ना होने के कारण मेंटेनेंस भी काफ़ी सस्ता है।
- यह बैटरी से चलने वाला है तो इसमें प्रदूषण आदि का ख़तरा भी नहीं होता।
- मोटर रिक्शा की तुलना में यह अधिक सुरक्षित है।
- इसे बेहद कम दामों में ख़रीद सकते हैं।
- कॉस्ट इफेक्टिव है, यानी की आप इसे जितने में ख़रीदेंगे उससे कई गुना कमा लेंगे। 2 से 3 महीने में आप आसानी से इसकी लागत निकाल लेंगे।
- इस्तेमाल करने में आसान है, इसे चलाने के लिए ज़्यादा मेहनत मशक़्क़त नहीं करनी है। कोई भी इसे आसानी के साथ चला सकता है।
- ई रिक्शा ध्वनि प्रदूषण भी नहीं करता है। कुल मिलाकर आपके लिए यह बेहद लाभदायक होगा।
भविष्य की बात करें तो ई रिक्शा सस्ता व्यवसाय होने के साथ साथ, पर्यावरण को नुक़सान भी नहीं पहुँचाता इस वजह से भी लोग इसे पसंद करते हैं। साथ ही बैटरी से चलने के कारण इसका किराया भी अधिक नहीं होता जो कि किसी भी व्यक्ति को आसानी से आकर्षित कर सकता है। आने वाला समय लाइट वाले उपकरणों का ही है तो ऐसे में इसे बिज़नेस के तौर पर एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है।
ई रिक्शा बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें:
- सबसे पहले आप यह देखें कि ई-रिक्शा आप खुद चलाएँगे या किसी को किराए पर देंगे।
- अगर आप खुद चलाना चाहते हैं तो रिक्शे वालों से ‘किराया, रूट’ आदि की जानकारी लें। यदि किराए पर रिक्शा देना चाहते हैं तो सबसे पहले रिक्शा चलाने वाला ग्राहक ढूँढे।
- इसके बाद पता करें कि ऐसी कोई सरकारी योजना है जिसमें व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जाती है, अगर है तो उसके लिए नज़दीकी ई रिक्शा कंपनी या इनके शोरूम से संपर्क करें।
'ई रिक्शा’ कैसे ख़रीदें? व 'ई रिक्शा’ ख़रीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें:
- ट्रस्टेड मेनियफेक्चरर से ही ई-रिक्शा ख़रीदें
- गवर्नमेंट अप्रूव्ड, सर्टिफाइड ई रिक्शा मैन्युफैक्चर से ही ख़रीदें
- ब्रांड की रेपुटेशन चेक करें
- स्ट्रक्चर एंड कंपोनेंट्स, बैटरी लाइफ़ एंड वारंटी, सीटिंग कैपेसिटी, ग्राउंड किलियारेंस, मोटर वारंटी, माईलेज आदि चेक करें व टेस्टेड होने चाहिए।
- spare मैनेजमेंट करके रखें
- फ़ाइनेंस के लिए जो लोग इस बिज़नेस में हैं या जिनको अनुभव है उनसे सलाह ज़रूर लें
- ऑनलाइन व बड़े बड़े शहरों में आप इसे आसानी से ख़रीद सकते हैं।
'ई रिक्शा’ चलाने के लिए लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन:
यूँ तो ई रिक्शा के लिए अभी तक कोई स्पेसिफिक लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है, फिर भी आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
साथ ही ई रिक्शा को लेकर आप अपने स्टेट के नियमों के बारे में एक बार अवश्य पता लगा लें क्योंकि हर स्टेट की अपनी पॉलिसी होती है ऐसे में किसी शो-रूम व अनुभव वाले व्यक्तियों से बातचीत कर जानकारी लेना उचित होगा।
- ई-रिक्शा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं: https://parivahan.gov.in/parivahan/
'ई रिक्शा’ बिज़नेस में कितना इंवेस्टमेंट होगा:
- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं है। 1 लाख से 3 लाख तक के बजट में आप अपनी पसंद का 'ई रिक्शा’ ख़रीद सकते हैं।
- यदि आप सबसे कम बजट में इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं तो डेढ़ लाख तक में आप आसानी से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं।
- एक बार चार्ज करने पर 100-120 kms व 10 घंटे तक की बैटरी चलती है।
- ऐसे में एक बार में आप 4 से 6 पैसेंजर बैठा सकते हैं, हर दिन आप एक बार बैटरी चार्ज करने पर 800-1000 तक आराम से कमा सकते हैं।'ई रिक्शा’ सभी बाज़ारों में आसानी से उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:
आटा चक्की कैसे शुरू करें?
घर बैठे बिज़नेस कैसे शुरू करें?
किराना स्टोर कैसे खोलें?