जिम का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

. 1 min read
जिम का बिज़नेस कैसे शुरू करें?

आजकल की स्ट्रेस व हेक्टिक शेड्यूल वाली ज़िंदगी में अपने आपको फ़िट रखना भी एक चैलेंज भरा टास्क है। ऐसे में हर व्यक्ति यह सोचता है कि कोई ऐसी जगह हो जहां अपने आपको कुछ घंटों के लिए रिलैक्स फ़ील कराया जाए व फ़िट रहने के मंत्र लिए जाएँ। Fitness Lovers के लिए जिम एक पॉपुलर प्लेस है। फ़िटनेस को लेकर जिस तरह से युवाओं में क्रेज़ बढ़ रहा है ऐसे में अगर आप जिम खोलने का प्लान करते हैं तो यह मुनाफ़े का बिज़नेस होगा। वर्तमान में सेहत को लेकर कई तरह के फ़िटनेस अभियान चलाए जा रहे हैं, हर कोई अलग अलग तरीक़े से इस अभियान से जुड़ रहा है। वो कोई सेलिब्रिटी हो या आम आदमी, सभी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस महामारी काल में तो लोग सेहत को लेकर बहुत अधिक सजग हो गए हैं। हर किसी को पता है अगर इम्यूनिटी स्ट्रांग है तो ही बीमारी से बच सकते हैं, ऐसे में एक्सरसाइज़, योग, अच्छी डाइट आदि ही मानव कल्याण के लिए आवश्यक है। अगर आप भी जिम फ्रेंचाइजी खोलने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा बिज़नेस विकल्प है।

1. जिम बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या करें?

अगर आप भी जिम बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले यह डिसाइड करें कि आप किस तरह का जिम खोलने की सोच रहे हैं। कार्डियो उपकरण व वेट लिफ़्टिंग वाला जिम या फिर फ़िटनेस सेंटर वाला जिम।

2. कार्डियो उपकरण व वेटलिफ्टिंग वाला जिम :

इसमें वज़न कम करना व बॉडी बनाना आदी की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल भी होता है। वज़न कम करने के लिए वेटलिफ़्टिंग व कार्डियो को बेहद अहम माना गया है। इस तरह के जिम में वार्म अप व स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ कराई जाती है। वेट ट्रेनिंग मसल्स को व हड्डियों को मज़बूत करते हैं।

3. फ़िटनेस सेंटर वाला जिम :

फ़िटनेस सेंटर कार्डियो उपकरण व वेटलिफ्टिंग वाले जिम से थोड़ा महँगा होता है। ऐसे जिम में वज़न बढ़ाना, घटाना, योग, आसन, गुड डाइट, फिटनेस एक्टिविटी, डांस, मार्शल आर्ट्स, एरोबिक्स आदि कराए जाते हैं।

4. अपने बिज़नेस का मोडल तैयार करें :

आपका बिज़नेस किस तरह का होगा? आप किस तरह की सर्विस प्रोवाइड कराएँगे? आपकी लागत कितनी होगी? किन जेंडर के लोगों को आप टार्गेट करेंगे आदि। इस तरह के सवालों को ध्यान में रखकर एक बिज़नेस मॉडल बनाएँ, फिर उस मॉडल के हिसाब से आप अपना बिज़नेस शुरू करें।

5. सही लोकेशन का चयन करें :

आप जिस जगह इस बिज़नेस को खोलने की सोच रहे हैं, क्या वहाँ वाक़ई जिम की आवश्यकता है। इस तरह के सवालों को ध्यान में रख कर आप सही जगह का चयन कर सकते हैं। साथ ही आप इस बात का भी ध्यान रखें कि किस तरह की ऑडियंस आपका पहला टार्गेट है।

6. रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस :

  • यूँ तो जिम खोलने के लिए कोई लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। फिर भी यदि आप अपने बिज़नेस को बड़े स्केल पर शुरू करना चाहते हैं, और आप भविष्य में इंवेस्टर्स आदि को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आप जिस तरह का जिम शुरू कर रहे हैं किसी एक कैटेगरी को चुन कर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के तहत अपने जिम का रजिस्ट्रेशन कराएँ।
  • जी.एस.टी. रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएँ
  • लोकल पुलिस से क्लियरनेस सहमती लें। इस तरह से परमिशन लेने के बाद आप अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।

7. जिम शुरू करने के लिए आवश्यक उपकरण :

  • ट्रेड मिल
  • बेंच प्रेस
  • लेग प्रेस
  • लैट पुल डाउन
  • बटर फ़्लाई
  • पैक डेक
  • बेंच प्रेस
  • केबल क्रॉसओवर
  • डिप बार
  • प्रीचर बेंच
  • सिटअप बेंच
  • दो नोर्मल बेंच
  • योगा मैट
  • स्किपिंग रोप
  • रॉड
  • डंबल
  • स्टैंड
  • म्यूज़िक सिस्टम
  • इंटीरियर डेकोरेशन
  • लाइट्स आदि

इन सभी उपकरणों को ख़रीदते समय क्वालिटी का विशेष ध्यान दें। आप इन उपकरणों को बड़े शहर के किसी भी शोरूम से ख़रीद सकते हैं। कई बड़ी कम्पनियाँ इन उपकरणों का निर्माण करती हैं। आप चाहें तो लोकल में भी इसे बनवा सकते हैं।

8. अपने बिज़नेस का प्रचार व प्रसार करें :

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए ज़रूरी हैं ग्राहक। यदि आपके ग्राहक अधिक हैं तो आप अपनी सर्विस को समय समय पर अपडेट भी कर सकते हैं और भविष्य का प्लान भी बना सकते हैं। प्रोमोशन के लिए आपको इन चीज़ों पर सबसे पहले फ़ोकस करना होगा।

  • टेम्पलेट्स
  • बैनर
  • होर्डिंग्स
  • विज़िटिंग कार्डस आदि से आप अपने बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते हैं।

9. निवेश की लागत :

आप किस लेवेल पर बिज़नेस शुरू कर रहे हैं, इस पर आपका निवेश आधारित होगा। यदि आप 2500 से 3000 स्क्वायर फीट के एरिया में बिज़नेस शुरू करते हैं तो 70 लाख से 80 लाख तक का खर्च आ जाएगा। आप इससे बड़ी जगह पर बिज़नेस शुरू करते हैं तो 1 करोड़ तक के निवेश में आप बेहद अच्छे से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन इस बिज़नेस में इतनी अधिक राशी में एक बार ही निवेश करना होगा। जिसमें आप हर साल 15 से 20 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं।

10. जिम का बिज़नेस शुरू करने के लिए इन पॉइंट्स पर भी ध्यान दें :

  • किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि आपके पास अच्छे अच्छे आइडिया हों कस्टमर को आकर्षित करने के लिए।
  • इस बिज़नेस को करने के लिए मार्केट की अच्छी समझ हो। मार्केट में किस की डिमांड अधिक है व किस चीज़ की अधिक कमी है इस पर आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • अपने आस-पास के इलाक़े में रिसर्च करें की क्या ऑफर चल रहे हैं। अच्छे अच्छे ऑफर व पैकेज बनाएँ। जिससे कस्टमर आकर्षित हों।
  • डाइटिशियन फैसिलिटी, स्टीम बाथ, मेडिटेशन फैसिलिटी, कंसलटेंट फैसिलिटी आदि का भी अलग से बंदोबस्त कर सकते हैं।
  • आप जिस जगह अपना जिम खोल रहे हैं उस जगह के बारे में अच्छे से जानकारी जुटा लें साथ ही शॉप मालिक से भी आप सारी बातें क्लीयर कर लें कि कितनी हेवी मशीनें लगेंगी आदि।
  • जिम में आने वालों से हेल्थ सर्टिफिकेट अवश्य माँगें, जिससे आपको अपने कस्टमर की मेडिकल जानकारी हो जिससे भविष्य में किसी भी ट्रीटमेंट को लेकर कंप्लेन ना मिले।
  • आप जिन मशीनों को इस्तेमाल में ला रहे हैं उनके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए।
  • अपना बिज़नेस के ब्रांड की तरह ही शुरू करें जिससे इस ब्रांड में किसी भी तरह की कोई कमी ना रह पाए।

यह भी पढ़ें :
प्लांट नर्सरी का बिज़नेस कैसे करें?
इंटरनेट एंड ब्रॉडबैंड सर्विस कैसे शुरू करें?
ई रिक्शा (इलेक्ट्रिक रिक्शा) बिज़नेस कैसे शुरू करें?