देश की बेरोजगारी की समस्या को हल करने और युवाओं को स्वरोजगार अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 को लाया गया है। नये हुनरमंद उद्यमियों और लड़खड़ा रहे छोटे उद्यमों को सहारा देने के लिये यह योजना बहुत ही अच्छी है। सरकार की इस योजना का आम नागरिकों एवं व्यापारियों पर अच्छा असर दिखाई दे रहा है।
स्वरोजगार को मिलता है बढ़ावा
वर्तमान समय में देश में उतनी नौकरियां नहीं हैं जितने नौकरी करने वाले हैं। उसका नतीजा यह होता है कि अधिकांश लोग बेरोजगार होते हैं। बेरोजगारी का लाभ संस्थानों को मिलता है। वे कम से कम सैलरी पर अच्छी से अच्छी स्किल वालों को अपने यहां हायर कर लेते हैं। इसका नुकसान नौकरी करने वालों को होता है। क्योंकि काम करने वालों की लम्बी फौज है और वो कम से कम सैलरी पर भी काम करने को तैयार हो जाते है। ऐसी विषम स्थिति को देखते हुए आज का युवा नौकरी की अपेक्षा स्वरोजगार की ओर बढ़ रहा है लेंकिन उसके समक्ष पैसे की समस्या आड़े आ रही है। बैंक आदि से बिजनेस लोन लेने के लिए गारंटी देने के लिये कोई न कोई चीज होनी चाहिये, जो युवाओं के पास नहीं होती है। यदि आप भी इसी तरह पैसे की कमी के शिकार हो रहे हैं तो आपको किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना चला रखी है। इस योजना में नये उद्यमियों के लिए अनेक लाभकारी लोन की व्यवस्थाएं हैं जिनका लाभ उठाया जा सकता है। इसी तरह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की आकर्षक योजना चलाई गयी है। ये नये उद्यमियों, उद्योग को विस्तार देने, या संकट से उबारने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसको अपनाने से आपका भविष्य संवर सकता है।
मुद्रा लोन योजना को शुरू करने का प्रमुख कारण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आर्थिक क्रांति लाने एवं हुनरमंद युवाओं को अपना रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को शुरू किया गया था।
कोरोना काल के बाद एक बार पुन: बेरोजगारी बढ़ी है। लोगों के समक्ष रोजगार संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही जिनके बिजनेस लॉकडाउन से पहले अच्छी स्थिति में चल रहे थे वे भी अब दम तोड़ चुके हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना संकटग्रस्त लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। अब जरूरत यह है कि इस तरह के लोग आगे बढ़कर लाभ उठायें।
युवाओं को आत्म निर्भर बनाना है सरकार की मंशा
जब सरकार आपको आत्मनिर्भर बनाने का पूरा का पूरा मौका दे रही है, आपको और आपके परिवार को आर्थिक समृद्ध बनाने में हर तरह से मदद कर रही है तो आपका ये कर्तव्य बनता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बिजनेस करें ।
गारंटी-वारंटी के बिना मिल जाता है लोन
आप यदि उत्साही युवा हैं और आपका विजन एकदम क्लियर है। आपको अपने ऊपर पूरा विश्वास है। आपको यह भी विश्वास है कि आप जो भी बिजनेस शुरू करेंगे उसमें उतना फायदा मिल जायेगा जिससे आप बैंक का लोन और उसका ब्याज समय पर चुका देंगे तो आपको चाहिये कि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करें। जहां से आपको बिना किसी गारंटी वारंटी के आसान ब्याज दरों पर लोन मिल सके। इस लोन को लेकर आप अपना बिजनेस स्थापित कर सकते हैं।
पहले खुद सोचे और फिर शुरू करें अपना बिजनेस
सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के बारे में खुद सोचना होगा, जिस कार्य में आप दक्ष हों, कुशल हों, उसी कार्य से सम्बन्धित कारोबार को शुरू करना चाहिये। ऐसा करने से आपका बिजनेस अच्छी तरह और जल्दी से चल जायेगा। आप चाहें तो अपने मनपसंद एरिया में अपने ग्राहकों की नब्ज टटोलने के लिए अपने मनपसंद बिजनेस के लिए सर्वे कर सकते हैं या करवा सकते हैं। इसके परिणाम देखकर आप अगला कदम उठा सकते हैं। इससे आपके द्वारा बिजनेस करने का रास्ता बहुत आसान हो जायेगा।
हुनरमंदों को अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं
जहां पहले बिना किसी प्रॉपर्टी की गारंटी यानी सिक्योरिटी के बैंकों से लोन नहीं प्राप्त होता था। हालांकि वो सिस्टम आज भी जारी है लेकिन आज के हुनरमंद नये उद्यामियों की सुविधा और उनके हुनर को देखते हुए अब बिना किसी गारंटी के ही बैंकों ने लोन देना शुरू कर दिया है। इस तरह के लोन में बैंक अधिकारी आपकी काबिलियत की पूरी जांच परख करते हैं और जब उन्हें इस बात का विश्वास हो जाता है कि आप लोन और ब्याज समय पर चुका सकते हो तो वो आपको लोन दे देते हैं।
Also Read: Mahila Samriddhi Yojana in Hindi
सिबिल स्कोर का होता है महत्वपूर्ण रोल
किसी भी बिजनेस मैन को इस योजना के तहत लोन उसके सिविल स्कोर के आधार पर मिलता है। यदि आपका सिविल स्कोर 800 अंकों से ऊपर है तो कोई भी बैंक आपको आंख मूंदकर विश्वास करके आपके द्वारा मुंहमांगी गयी धनराशि का लोन दे देगा। यह सिविल स्कोर आपके द्वारा पहले लिये गये लोन के भुगतान के आधार पर तय होता है। यदि आपका सिविल स्कोर कम होता है तो बैंक आपके द्वारा मांगी गयी रकम का लोन नहीं देता है बल्कि आपकी भुगतान क्षमता का आंकलन करता है उसके बाद आप को उतना ही लोन देता है जितना आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक आपके सारे दस्तावेजी रिकार्ड देखता है। कहीं आप किसी भी योजना में डिफाल्टर तो नहीं हैं। बैंक अधिकारी जब आश्वस्त हो जाते हैं तो आपका लोन मंजूर कर देते हैं।
योजना के लाभार्थियों की सूची
इस योजना का लाभ लेने वालों में व्यक्तिगत व संस्थागत लाभार्थी शामिल हैं। इसका विवरण इस प्रकार है:-
- विक्रेता
- ट्रकों के मालिक
- खान-पान का कारोबार करने वाले
- रिपेयरिंग शॉप के मालिक
- सर्विस सेक्टर की कंपनियों के मालिक
- सोल प्रोपराइटर वाली कंपनियां
- पार्टनरशिप वाली कंपनियां
- सूक्ष्म उद्योग यानी माइक्रो इंडस्ट्रीज
- छोटे मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट
प्रोजेक्ट रिपोर्ट ऐसे करें तैयार
अब आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रोजेक्ट रिपोर्ट को तैयार करना होगा। यदि आपको इस के बारे में जानकारी है तो स्वयं बनायें अथवा किसी जानकार या विशेषज्ञ की मदद से इसे तैयार करवायें। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपके बिजनेस से जुड़ी समस्त बातें शामिल होनी चाहिये, जैसे:-
- उद्यम स्थल की जमीन आपकी है, उस पर भवन बनवाना है या किराये पर लेंगे, उसका विवरण
- उद्योग को चलाने के लिए पानी, बिजली व अन्य व्यय का विवरण
- कारोबार के लिए खरीदे जाने वाली मशीनों और उपकरणों पर होने वाले खर्च का विवरण
- कुशल व अकुशल मानव श्रम रखने पर होने वाले व्यय का विवरण
- कारोबार के लिए खरीदे जाने वाले कच्चे माल पर होने वाले खर्च का ब्यौरा
- कच्चा माल लाने व तैयार माल ले जाने के लिए ट्रांसपोर्ट पर होने वाले खर्च का विवरण
- प्रोडक्ट के लिए कस्टमर को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार पर होने वाले खर्च का विवरण
- थोक विक्रेता के पास जाने वाले सेल्स टीम पर होने वाले खर्च का विवरण
- कुल लागत का विवरण
- होने वाली आय का विवरण
- संभावित मुनाफे का विवरण
- उद्योग की सफलता के लिए आवश्यक समय का विवरण
- आय-व्यय के बाद बचत का विवरण आदि
मुद्रा लोन लेने का ऐसे करें आवेदन
पीएम मुद्रा लोन स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार करें
ऑफलाइन लोन में आपको अपनी मनपसंद बैंक शाखा के मैनेजर से मिलकर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने की बात करनी होगी। अपने सारे दस्तावेज देने होते हैं। यदि नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन ले रहे हैं तो आपको अपने बिजनेस का बिजनेस प्लान देना होगा। यदि अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने बिजनेस के टर्नओवर सहित सारा स्टीमेट देना होता । उसके आधार पर आपको लोन मिलता है। पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- आवेदक को सबसे नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा।
- बैंक अधिकारियों से एप्लीकेशन फॉर्म को लेना होगा
- आवेदन फार्म में मांगी गयी सभी तरह की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसे समझ कर पूरी सावधानी से भरें।
- एप्लीकेशन परा आवेदक अपने दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज के फोटो चिपकाएं और उसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी नत्थी करें।
- आवश्यक दस्तावेजों में पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटरआईकार्ड, पैनकार्ड आदि देने होंगे। साथ ही आवास या संस्थानके पते से संबंधित दस्तावेज बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल आदि देना होगा। इसके अलावा यदि आप ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग से आते हैं उससे जुड़ा प्रमाण पत्र, बैंलेंसशीट, आईटी रिटर्न, सेल्स रिटर्न, अन्य विवरण भरना होगा
- बैंक खाते का स्टेटमेंट भी देना होगा
- आवेदन पत्र में आपने जो जानकारियां दीं हैं वे दस्तावेज के अनुरूप सही होनी चाहिये, तभी आपके लोन को मंजूरी मिल पायेगी।
2. ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन मुद्रा लोन लेने के लिए आप अपनी मनपसंद बैंक की शाखा की वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इस फार्म में दी गयी समस्त जानकारियों को ध्यान से पढ़ने के बाद उन्हें सावधानीपूर्वक भरना होगा।। साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होता है। इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके आवेदन को देखते हैं और उस पर उन्हें जब पूर्ण विश्वास होता है।तब आपसे सम्पर्क करते हें और आपके द्वारा दी गयी जानकारी का वैरिफिकेशन करते हैं।
ऑनलाइन अप्लाई इस प्रकार से करें:-
- बैंक या वित्तीय संस्थाओं की वेबसाइट पर जाकर वहां से इस योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़ना होगा और उसमें मांगी गयी डिटेल को सोच समझ कर भरना होगा, ताकि कोई गलती न होने पाये।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद मांगे गये डाक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा।
- इसकी हार्ड कॉपी लेकर बैंक जायें
- बैंक जो भी जानकारी मांगे उसे उपलब्ध करवायें
- इसके बाद आपका लोन मंजूर हो जायेगा
आवश्यक दस्तावेज
- लोन एप्लीकेशन फार्म
- दो पासपोर्ट साइज के लेटेस्ट फोटो
- पहचान प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- संस्थान का एड्रेस प्रूफ और स्थापना का प्रमाण
- तीन साल की बैलेंस शीट
- जाति संबंधी प्रमाणपत्र
- आईटीआर या सेल्फ टैक्स रिटर्न
- आवेदक को किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों में डिफाल्टर नहीं होना चाहिये।
कौन-कौन तीन श्रेणी में मिलता है लोन
- शिशु लोन: आपको छोटा बिजनेस शुरू करना हो या बिजनेस के विस्तार के लिए लोन लेना हो तो इस श्रेणी में आपको 50 हजार या उससे कम का लोन मिल सकता है।
- किशोर लोन: इस श्रेणी में आवेदक को 50000 से लेकर 500000 तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण लोन: इस श्रेणी में 5 लाख से लेकर 10 लाख तक लोन लाभार्थियों को दिया जाता है।
मुद्रा कार्ड की मिलती है सुविधा
इस योजना के लाभार्थी को मुद्रा कार्ड भी दिया जाता है। लाभार्थी इस मुद्रा कार्ड को अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकता है। इस कार्ड से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं।
इस कार्ड के साथ आपको एक पर्सनल पासवर्ड मिलेगा। इसके माध्यम से आप एटीएम से पैसे निकाल पायेंगे लेकिन इस पासवर्ड को सीक्रेट रखना होगा। किसी को भी इस पासवर्ड की जानकारी नहीं देनी चाहिये।
यह भी पढ़े :
1) UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana In Hindi
2) SIDBI Scheme In Hindi
3) CGTMSE Scheme In Hindi
4) SFURTI Scheme In Hindi
5) PM Svanidhi Scheme in Hindi
6) ओके स्टाफ क्या है? कैसे ये ऐप आपका बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है?
OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!