महिलाएं घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिज़नेस?

. 1 min read
महिलाएं घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिज़नेस?

कढ़ाई, बुनाई और सिलाई भारत की पारम्परिक कलाएँ हैं। जिसमें अधिकतर महिलाएँ निपुण होती थीं। कुछ को तो बचपन से ही सिलाई, कढ़ाई व बुनाई की शिक्षा दी जाती थी। तो कुछ अपने शौक़ से सीखती थीं। जहां वो अपने कपड़ों को उस समय के फ़ैशन व ट्रेंड को देखते हुए खुद से डिज़ाइन करती थीं। आधुनिकता के कारण लोग सिले-सिलाए कपड़ों की तरफ आकर्षित होना शुरू हुए, जिसमें वो रेडीमेड कपड़ों को पहली पसंद मानने लगे. लेकिन एक बार फिर से लोग वही पुराने पारम्परिक तौर तरीक़ों की तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं। उसका कारण है ‘कपड़ों की अच्छी फ़िटिंग, तरह तरह के फ़ैशन स्टेटमेंट व ट्रेंड आदि। अब लोग कपड़े को अपनी फ़िटिंग से सिलवाना व डिज़ाइन करवाना अधिक पसंद करते हैं। इसके लिए अपने घर के आस-पास अच्छे दर्ज़ी व बुटीक की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का टैलेंट है तो आप घर बैठे कपड़ा सिलाई का काम शुरू कर सकती हैं वो भी  कम लागत में। इस शॉप को खोलने के लिए ज़्यादा कुछ क़ानूनी प्रक्रिया भी नहीं करनी होगी।

चलिए जानते हैं कि आप टेलरिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करें :

यदि आपको कपड़े की कटिंग व सिलाई करना आती है तो यह बिज़नेस आपके लिए है। डेली वियर से लेकर, शादी-विवाह, फ़ंक्शन आदि के लिए लोग कपड़ा सिलाना पसंद करते हैं। आपके हाथ में सफ़ाई है और आप अच्छे से कटिंग करना जानते हैं तो आप इसमें बहुत मुनाफ़ा कमा सकती हैं।

टेलरिंग बिज़नेस के लिए आवश्यक योग्यता :

  • आपको कपड़े की कटिंग व सिलाई आनी चाहिए
  • यदि आपको लगता है कि आप फ़िनिशिंग वर्क नहीं कर पाती हैं तो आप कोर्स कर सकती हैं।
  • यदि आप कोर्स करना चाहते हैं तो कोर्स की अवधि 3 महीने से 6 महीने तक की है।
  • किसी किसी कॉलेज में 2 साल तक की अवधि का कोर्स भी कराते हैं।
  • खादी ग्रामोधोग में 200 रुपए प्रतिमाह फ़ीस लगती है
  • वहीं प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो 5000 से 15000 हज़ार तक फ़ीस लगती है।
  • आप अगर टेलरिंग का बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको कपड़े की कटिंग, नपाई, व सिलाई का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। साथ ही आप कपड़ों में जो मैटेरियल लगा रहे हैं उसका भी ज्ञान होना चाहिए।
  • फ़ैशन व ट्रेंड के प्रति अपडेट रहना आना चाहिए।

बिज़नेस शुरू करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी?

1- कमरा या शॉप :

आप जहां सिलाई मशीन लगा रही हैं उसके लिए ज़रूरी है कि एक कमरा बुक कर लें। जहां आप सिलाई मशीन लगा सकें और सिलाई से जुड़ी आवश्यक चीजों को जगह दे सकें। यदि आप शॉप खोल कर इस बिज़नेस को करना चाहते हैं तो आप कोशिश करें ऐसी जगह दुकान लेने की जहां बस्ती हो और टेलरिंग शॉप की कमी हो।

2- सिलाई मशीन :

अगर आपने नया नया बिज़नेस शुरू किया है, तो आपको चाहिए कि आप अकेले ही पहले इस बिज़नेस को खड़ा करें। जिससे जो बचत हो वो आपके बिज़नेस और पर्सनल ख़र्चों में पूरी हो सके। जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढ़ने लगे आपको अधिक ऑर्डर मिलने लगे तब आप किसी और को भी काम पर रख सकती हैं। शुरू में आपको एक मशीन की ही ज़रूरत पड़ेगी, साथ में एक इंटरलॉक मशीन की आवश्यकता होगी।

सिलाई मशीन की क़ीमत :

  • सिलाई मशीन की शुरुआत 2000 से हो जाती है। आप अपने बजट के हिसाब से सिलाई मशीन ले सकती हैं।
  • सिलाई मशीन की टेबल 2000 से 3000 हज़ार तक में आ जाएगी।
  • सिलाई मशीन आप अपने इलाक़े के किसी नज़दीकी एरिया वाली दुकानों में से ले सकते हैं।

सिलाई की चीजें :

  • इंची टेप
  • कैंची
  • टेलर चौक
  • बुकरम
  • सुई और धागे
  • स्केल
  • नोटबुक और पेन
  • प्रेस

3- फ़र्नीचर

  • टेबल
  • कुर्सी या स्टूल
  • रैक
  • काउंटर
  • हैंगर
  • रफू मशीन

निवेश कितना होगा?

इस बिज़नेस को करने के लिए 7500 से 9000 हज़ार तक का निवेश लगेगा। यदि आपकी अपनी दुकान है तो इससे कम ही निवेश लग सकता है। फिर भी आप किराए पर दुकान लेती हैं तो 3000 हज़ार से 4000 हज़ार तक का किराया देना पड़ सकता है तो कुल मिलाकर आप 10000 हज़ार के अंदर ही इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकती हैं।

कमाई कितनी हो सकती है?

आप कितनी मेहनत से काम कर रही हैं यह इस बिज़नेस में सबसे ज़्यादा आवश्यक है। क्योंकि आपकी मेहनत ही इस बिज़नेस को सक्सेस कर सकती है। आपके पास जितने कपड़े सिलने व फ़िटिंग के लिए आ रही हैं आप उनको कितनी जल्दी अपने कस्टमर को वापस दे रहीं व कितनी फ़िनिशिंग के साथ काम कर रहीं यह भी आवश्यक है। हर महीने अगर आपके पास ठीक ठाक कपड़े आ जा रहे सिलाई व फ़िटिंग के लिए तो आप 5 हज़ार से 10 हज़ार तक कमा सकती हैं। इसके बाद जैसे जैसे मुनाफ़ा हो आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के तरीक़े ढूँढते रहें।

अपने बिज़नेस का प्रोमोशन कैसे करें?

  • विज़िटिंग कार्डस
  • टैंप्लेट्स
  • घर या शाप के बाहर होर्डिंग
  • बैनर
  • ऑनलाइन प्रमोशन आदि

टेलरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :

  • इस बिज़नेस को करने के लिए फ़ैशन, स्टाइल एवं क्रिएटिव आइडिया बेहद ज़रूरी है। इस लिए जब भी आप कपड़ा कटिंग व सिलाई करें तो इन सभी बातों का ध्यान रखें।
  • कभी भी अपने ग्राहक को ठगने की ना सोचें। याद रखें ग्राहक ही आपकी सबसे पहली पूँजी है यदि एक बार आपका इमप्रेशन ग़लत हो गया तो ग्राहक लौट कर नहीं आएगा।
  • शुरू में आप अकेले ही इस बिज़नेस को शुरू करें, बाद में जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ने लगें और आपको अधिक ऑर्डर मिलने लगें तब आप किसी हेल्पर या टेलर को काम पर रखें।
  • यदि आपको कटिंग या सिलाई नहीं आती तो आप इस बिज़नेस को पार्ट्नर के साथ कर सकते हैं। जिसमें पार्ट्नर की भूमिका हो टेलरिंग व आपकी भूमिका हो इस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह के उपायों पर काम करने की।
  • आप कपड़ों का ऑर्डर लेते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि ग्राहकों को कभी भी ग़लत डेट ना बताएँ। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके प्रति ग्राहकों का विश्वास कम हो जाएगा। सही समय पर ऑर्डर complete कर ग्राहकों के लिए आप एक स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं। तो दोस्तों इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :

1) कम लागत में कॉस्मेटिक्स का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
2) कैसे शुरू करें दुपट्टे का बिज़नेस?
3) किराना स्टोर कैसे खोलें?
4) Apni Dukan Ka License Kaise Banwaye?
5)
Gold Jewellery ka hisab kaise kare?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!