भागम-भाग भरी ज़िंदगी में अब हर कोई समय बचाना चाहता है साथ ही स्ट्रगल् से बचना भी चाहता है। अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो कहीं भी जाने के लिए घर से मुख्य रास्ते तक पैदल चलकर आना-जाना पड़ता है। जिसमें यह भी निश्चित नहीं होता की आपके मुख्य रास्ते तक आते ही वाहन तुरंत मिल जाए।
ऐसे में OLA एक अच्छे विकल्प के रूप में आया है। जो घर बैठे आसानी से बस एक क्लिक पर मिल जाता है साथ ही काफ़ी समय भी बचाता है। अगर आप भी OLA के साथ जुड़कर कमाई करना चाहते हैं तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि OLA कैब की डिमांड विकासशील शहरों में अधिक है। जहां लोगों के पास समय कम और काम अधिक है। ऐसे में हर कोई घर बैठे एक क्लिक पर आने-जाने की व्यवस्था करना पसंद करता है। अगर आप भी कम निवेश में अच्छा बिज़नेस आइडिया ढूँढ रहे हैं, तो ऐसे में OLA एक बेहद अच्छा विकल्प है, जहां आप हर महीने 50,000 से 1 लाख तक कमा सकते हैं। बशर्ते आप कितनी लगन से काम कर रहे हैं।
ओला कैब के लिए कार को चुनें :
ओला मिनी या माइक्रो : इंडिका, मारुती सुजुकी रिट्ज, वैगनारआर, सेलेरियो, विस्टा, माइक्रा, वाइब जैसी कारें हैं तो ये कारें ओला मिनी या माइक्रो कार की श्रेणियों में आयेंगी।
ओला सेडान : स्विफ्ट डिजायर, मारुती स्विफ्ट डिजायर आदि तरह की गाड़ियाँ सेडान श्रेणी में आयेंगी।
ओला प्राइम : टोयोटा इनोवा, महिंद्रा एक्सयूवी, एर्टीगा तरह की कारें प्राइम श्रेणी में आती हैं।
ओला कैब बिज़नेस आप 3 तरीक़े से कर सकते हैं :
- खुद की कार का ड्राइवर बन करें बिज़नेस : अगर आपके पास अपनी कार है, और आप चाहते हैं कि आप अपनी कार से ही पैसा कमाएँ तो आप खुद की कार ड्राइव कर उसे OLA कम्पनी के साथ जोड़ें और लोगों को इस सेवा का लाभ दें
- खुद की कार में ड्राइवर रखकर करें बिज़नेस : आप अपनी कार किराए पर देकर भी बिज़नेस कर सकते हैं। इसमें आप कोई और काम कर रहे होंगे और आपकी गाड़ी अलग काम पर लगी होगी। आपको पता होना चाहिए कि जब भी आप अपनी गाड़ी को OLA कम्पनी के साथ जोड़ते हैं तो ओला ड्राइवर प्रोवाइड नहीं करता, ड्राइवर आपको ऐड करके देना होगा।
- ओला कम्पनी में पार्टनर के साथ-साथ ड्राइवर बन करें यह बिज़नेस : अगर आप कार चलाना बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन आपके पास कार नहीं है तो ऐसे में ‘ओला' कम्पनी ‘पट्टे' पर कार लेने की सुविधा प्रदान करती है। बस इसके बदले में आपको ओला कम्पनी को कुछ कमीशन देना होगा।
OLA कम्पनी से जुड़ने के लिए दस्तावेज़ :
अगर आप ओला कम्पनी से जुड़ना चाहते हैं तो निम्न दस्तावेज़ों को होना अनिवार्य है, इन दस्तावेज़ों को लेकर आप ओला कम्पनी के ऑफ़िस जाएँगे।
- पहचान पत्र
- पुलिस सत्यापन
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- ड्राइविंग लाइसेंस।
ओला कैब के साथ अपनी कार कैसे अटैच करें? (How to Attach My Car with Ola Cab?)
- आपकी कार की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए
- आप अगर खुद ड्राइवर बन रहे हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी।
- यदि आप अपनी गाड़ी में किसी ड्राइवर को रख कर, इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं तो कमर्शियल लाइसेंस का होना अनिवार्य है।
- आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आपको अपने आस-पास की ‘ओला’ ब्रांच’ में जान होगा।
- यहाँ आपको एक फ़ॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपनी कुछ डिटेल्स देनी होंगी।
- इसके बाद ओला कम्पनी का एक अधिकारी आपकी कार का निरीक्षण करने के लिए आएगा। अगर आपकी कार सही कंडीशन में मिलती है तब बाक़ी की फॉर्मेलिटी व दिशा निर्देशों के लिए आपको ब्रांच में बुलाया जाएगा।
- फिर आपका और ओला कम्पनी का कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा
- यदि आप ऑनलाइन ही इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें: https://drive.olacabs.com/
अगर आपके पास कार नहीं है तो कैसे करें ओला के साथ काम :
- यदि आपके पास कार नहीं है तो भी आप ओला के साथ काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ओला से लीज़ लेनी होगी। इसके लिए आपको सिक्योरिटी मनी 21,000 से 31,000 तक जमा करवानी पड़ेगी। हालाँकि यह राशि आपको बाद में वापस मिल जाएगी। यह स्कीम व राशि अलग अलग गाड़ियों के हिसाब से होती है
- ओला की तरफ़ से इसके लिए आपको 2 लाख तक का इंश्योरेंस भी मिलता है। साथ ही गाड़ी की मरम्मत का खर्च कम्पनी उठाती है
- सभी लें-दें के बाद आप आसानी से हर महीने 1 लाख तक का कमा सकते हैं। बशर्ते आप कितनी लगन से काम कर रहे हैं।
ओला कैब बिज़नेस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ :
- आपके पास नई गाड़ी हो या पुरानी हर तरह की गाड़ी के साथ आप ओला कम्पनी से जुड़ सकते हैं। इसके लिए ओला ने कोई सीमा निर्धारित नहीं की है।
- बस आपकी कार अच्छी कंडीशन में होनी चाहिए यह पहली शर्त होती है।
- ओला कम्पनी की तरफ़ से आपको एक मोबाइल फ़ोन व इंटरनेट दिया जाएगा।
- टोल टैक्स, पार्किंग चार्ज और स्टेट टैक्स जैसे अतिरिक्त चार्ज, बिलिंग चार्ज में शामिल नहीं होता है, इसके लिए आप चाहें तो अपने पैसेंजर से ही राशि ले सकते हैं।
- ओला कैब के साथ जुड़ने व बिज़नेस करने के लिए सभी फॉर्मेलिटी को पूरा करने में अधिकतम 3 से साढ़े 3 घंटे का समय लगता है।
यह भी पढ़ें :
इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिज़नेस, किस्में है फ़ायदा और किस्में नुक़सान
ई रिक्शा (इलेक्ट्रिक रिक्शा) बिज़नेस कैसे शुरू करें?
ई-कॉमर्स बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें?